इन स्माल बिजनेस आईडियाज से भी कर सकते हैं अच्छी कमाई (5 Small Business Ideas)
यहाँ अन्य ऐसे व्यवसाय के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं जिनमे आपको बहुत ही कम पूंजी खर्च करनी पड़ेगी और आपको इसका लॉन्ग टर्म में फायदा भी मिलेगा आईये जानते हैं उन 5 Small Business Ideas के बारे में
1. किराना शॉप (Grocery store)
जरुरी सामान की दुकानें हमेशा ही चलती हैं गांव हो या शहर कहीं पर भी आप अपने किरणे की शॉप को चला सकते हैं। कोरोना के समय जहाँ हर प्रकार की दुकानें बंद थी वहीँ मेडिकल शॉप और रोजाना की आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए छूट दी गयी थी। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की किराना की दुकान आपके लिए एक ऐसा व्यवसाय है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आप इस व्यवसाय को धीरे धीरे बड़े स्तर पर बढ़ा सकते हैं और अन्य चीज़ों को इसमें शामिल कर सकते हैं।
2- पोल्ट्री फार्म (Poultry Farms)
यदि आप अपना पोल्ट्री फार्म (Poultry Farms) का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित की जाती हैं जिनमे आप इस उद्योग के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आप इस उद्योग को शुरू करने के लिए 0% की ब्याज दर पर लोन भी सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना के माध्यम से प्रशिक्षण ले सकते हैं और इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर चला सकेंगे।
3.मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान (Mobile Repairing Business)
आजकल हर इंसान के लिए मोबाइल पहली जरुरत है और आज के समय में हर काम मोबाइल के माध्यम से आसानी से किया जाने लगा है। लेकिन जब भी आपका मोबाइल ख़राब होता है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोजने लगते हैं और मोबाइल जल्द ठीक हो जाये इसके लिए कितने भी पैसे देने को तैयार रहते हैं।
यदि आपने मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स किया है या आपको इसकी अच्छी जानकारी है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस कर सकते हैं। पर ध्यान रखें मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान के लिए आपको अच्छी लोकेशन का चुनाव करना जरुरी है। आप की दुकान किस एरिया पर है यह काफी मायने रखता है।
4.फल और सब्जियां वेंडिंग दुकान (Fruits and Vegetables Vending Shop)
फल और सब्जियां तो हर समय की जरुरत है। सुबह ,दिन रात खाने के लिए कई प्रकार की सब्जियों की आवश्यकता हर किसी को पड़ती ही है। Fruits and Vegetables Vending Shop काफी अच्छा व्यवसाय है जिसे आप कम खर्चे पर ही शुरू कर सकते हैं। यह व्यवसाय हर समय चलने वाले व्यवसाय में से एक है जिसमे आपको अधिक खर्च की आवश्यकता नहीं होगी थोड़े से ही निवेश पर आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।

5. कपड़ें की दुकान (Clothing stores)
आजकल के समय में कपड़ों में भी कई वेरायटी आ चुकी हैं अलग-अलग प्रकार के डिजाइन वाले कपडे की दुकान काफी चलती है। अलग-अलग वेरायटी के कपड़ों की दुकान खोलकर आप भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। कपडे की दुकान का चयन ऐसे जगह करें जहाँ ग्राहकों की संख्या अधिक हो। साथ ही आपको इस व्यवसाय को चलाने के लिए ग्राहकों के साथ साथ लोकेशन का भी खास ध्यान रखना होता है।

अच्छी मार्किट प्लेस में आप इस व्यवसाय से काफी अच्छा पैसा कमा सकेंगे। आप अपने इस व्यवसाय को आने वाले समय में और ज्यादा बड़े लेवल पर भी स्थापित कर सकते हैं।
ऐसेही विविध प्रकार के पोस्ट्स पाने के लिये हमे फॉलो जरूर करे..
0 Comments