How to Start A Business (बिजनेस कैसे शुरू करें)?
अपना व्यापार शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कई बातों को ध्यान में रखना होता है क्यूंकि बिना नीति बनाये आप अपना व्यापार सही तरीके से शुरू नहीं कर पाएंगे। आप अपना बिजनेस /व्यापार ऐसे शुरू कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा –
- Business Vision (व्यापर का लक्ष्य) : आपको किसी भी व्यापार को शुरू करने से सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आप यह व्यापार क्यूँ शुरू करना चाहते हैं ?आपका इस व्यापार का लक्ष्य क्या है और इस व्यापार से आप कितनी पूंजी कितने समय में प्राप्त करना चाहते हैं।
- Business Type (व्यवसाय का प्रकार) :किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है ? उस व्यापार में आप किस उत्पाद को इस व्यवसाय में बनाने जा रहे हैं /या किस प्रकार की सेवायें आपके व्यवसाय में उपलब्ध होंगी। आपको इस व्यवसाय में कितना Experience है? आपके कस्टमर कौन होंगे सबके बारे में विचार के लेना चाहिए।
- Business Strategy (व्यापार की रणनीति): आप जो भी व्यापर शुरू कर रहे हैं उसके लिए अच्छी रणनीति तैयार करें। कैसे आप अपने व्यवसाय के लिए अपना योगदान देंगे ?कैसी जगह में आप अपना व्यापार खोलने जा रहे हैं ? आप अपने व्यापार की सेवाएं अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचा सकेंगे ? कैसे आप कस्टमर को हेंडल करेंगे ? आप अपने व्यापर को अन्य लोगों के व्यापार से अलग बना सकते हैं ? आदि को जरूर सोच कर चलें।
- Business Location (व्यापार का क्षेत्र): आप अपना व्यवसाय किस स्थान पर खोलंने जा रहे हैं ? यदि आप अपने घर से व्यापर शुरू कर रहे हैं तो इसको कैसे अधिक लोगों तक पहुंचाया जाये इसके बारे में विचार करें। अपने व्यवसाय के लिए अधिक आबादीवाला स्थान जरूर चुनें।
- Finance (व्यापार में लगने वाला खर्च ) : आपने नये व्यापार में आपको कितने रुपए की आवश्यकता होगी ? प्रत्येक दिन व्यापार में लगने वले खर्चे और महीने के खर्चे का आंकलन जरूर करें। इस व्यापार में लगने वाले खर्चे को आप कैसे मैनेज करेंगे कहाँ से इसका इंतजाम करेंगे। इन सबके बारे में आपको पहले से तैयारी रखनी होगी.
5 Small Business Ideas से जुड़े प्रश्नोत्तर –
पांच छोटे व्यापर आइडिया कौन -कौनसे हैं ?5 Small Business Ideas में आप कई सारे बिजनेस कम निवेश में कर सकेंगे जैसे किराना शॉप , Clothing stores (कपडे की दुकान),लिफाफे का व्यवसाय जैसे कई सारे ऐसे छोटे व्यवसाय हैं जो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्रदान कर सकते हैं।
5 Small Business Ideas में आप कई सारे बिजनेस कम निवेश में कर सकेंगे जैसे किराना शॉप , Clothing stores (कपडे की दुकान),लिफाफे का व्यवसाय जैसे कई सारे ऐसे छोटे व्यवसाय हैं जो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्रदान कर सकते हैं।
सबसे पहले तो यदि आप कोई भी व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अपनी रूचि को ध्यान में रखना होगा। कोई भी व्यवसाय तभी सफल होगा जब आपको उसमे रूचि होगी और आप उसे दिल से करना चाहेंगे। ऊपर दिए गए स्माल बिजनेस आईडियाज में से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
यदि आप भी कोई व्यवसाय स्थापित करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको अपने व्यापार को खोलने के लक्ष्य ,व्यापर के प्रकार ,रणनीति ,व्यापर के लिए लोकेशन, व्यापर शुरू करने में कितने खर्चा होगा यह पता होना चाहिए। साथ ही आपको ऑनलाइन मार्किट की रिसर्च करना होगा। जिसके बाद आप अच्छी तरीके से अपना व्यापार खोल सकेंगे।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी website jayuhedaucurrentaffairs.blogspot.com को बुकमार्क जरूर करें ।
......@BusinessMentorMarathi
@jshrapper123.....
@_marathi_finance_....
0 Comments